शुक्रवार को टीवी का सबसे बड़ा अवार्ड शो स्टार परिवार का आयोजन हुआ. इस मौके पर स्टार प्लस शो के सभी कलाकर बन-ठनकर पहुचें और अपने ग्लामैर्स अवतार का तड़का लगाया. स्टार परिवार अवार्ड 2023 में रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, प्रणाली राठोड , मुस्कान बामने मौजूद रही. यहाँ देखें अपने पसंदीदा सितारों का लेटेस्ट लुक .