Salman Khan के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने यू आर माइन पर कही ये बात, नानी सलमा खान को लेकर किया खुलासा

सलमान खान के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने हाल ही में पार्टी फीवर गाने से अपना म्यूजिकल डेब्यू किया है। जिसके बाद से वो चर्चा में है। हाल ही में अयान अग्निहोत्री ने जूम के साथ खास बातचीत की है। अयान अग्निहोत्री ने बताया कि उन्हें खाना बहुत पसंद है। अयान ने बताया कि मेरी नानी सलमा खान चुकंदर मटन करी बनाती हैं। मैं अच्छा खाना बनाता हूँ मैं अपने रूममेट के लिए खाना बनाया करता था। अयान ने अपने प्रोजेक्ट ‘पिक्चर पाठशाला’ के बारे में भी खुलकर बात की। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।