49 की उम्र में रवीना टंडन कैसे दिखती हैं इतनी जवां? एक्ट्रेस ने बताएं अपने लाइफ के कई सीक्रेट

रवीना टंडन ने हाल ही में अपने डाइट के बारे में फैंस को जानकारी दी है। रवीना टंडन ने हाल ही में जूम टीवी के साथ चाइनीज वोक के आउटलेट पर देसी चाइनीज का लुत्फ उठाया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा-"मैं डिप फ्राई नहीं खाती हूं। मैं बहुत ज्यादा चीनी नहीं खाती हूं। कभी-कभी 1 मीठी बस खा लेती हूं। स्वस्थ आहार बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस ने कहा मुझे कुछ भी खाने को दे दो मैं खुश हो जाती हूं। बस स्वादिष्ट होना चाहिए। पॉजिटिव होने के पीछे मेरे मां-बाप का हाथ है। पापा ने मुझे जो ज्ञान दिया है वो मुझे सिखाता है। मैंने एक बुक पढ़ी है ऑटोबायोग्राफी ऑफ योगी। उस किताब ने मेरे जीवन में बहुत बदलाव लाए हैं। जिंदगी और लोगों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited