Subedaar -First Look : हाथ में बंदूक माथे पर तेज लेकर फौजी बने Anil Kapoor, फर्स्ट लुक ने किया इंप्रेस

Subedaar First Look : अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' का पहला लुक सामने आया है। प्राइम वीडियो ने स्टार के जन्मदिन पर फैंस को यह तोहफा दिया है। फौजी के लुक में अनिल कपूर कमाल के लग रहे हैं। इस फिल्म में उनका किरदार बहुत दमदार नजर आ रहे है। फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है। अनिल कपूर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं, सूबेदार की पहले लुक पर नजर डाले तो, एक अंधेरे कमरे में अनिल कपूर बैठे हैं उनके हाथ में भारी बंदूक है। दूसरी और कुछ लोग दरवाजा तोड़ने ही वाले हैं और वह सूबेदार को धमकी दे रहे हैं।