2024 में लगा इन TV शोज पर ताला, मेकर्स का हुआ करोड़ों का नुकसान

TV Show OFF Air: टीवी की दुनिया में सीरियल का आना जाना तो लगा रहता है। जो सीरीयल टीआरपी रेस को चीरता हुआ आगे बढ़ जाता है वो लंबे समय तक टीवी पर राज करता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे सीरियल होते हैं जिनकी घिसी पीटी कहानी देख दर्शक भी अपना माथा पकड़ लेते हैं। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट जानिए उन सीरियल के नाम जो 2024 में बंद हुए। इस साल कुंडली भाग्य, सुहागन चुड़ैल, काव्या एक जज्बा एक जुनून, पुकार दिल से दिल तक, मेरा बालम थानेदार, रब से है दुआ जैसे कई शोज पर ताला लगा।