टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। सुकीर्ति कांडपाल को आखिरी बार 'अनुपमा' में बतौर श्रुति के तौर पर देखा गया था। सुकीर्ति कांडपाल ने इंडस्ट्री में 17 साल पूरे कर लिये हैं और इस खास मौके पर उन्होंने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत की। सुकीर्ति कांडपाल ने बताया कि उन्हें लेकर खबर आई थी कि वह 'प्यार की एक कहानी' के दौरान विवियन डीसेना को डेट कर रही हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी भी विवियन डीसेना को डेट नहीं किया। बल्कि विवियन हमेशा से वाहबिज दोराबजी के साथ थे।