Sukirti Kandpal ने प्यार की ये एक कहानी को-एक्टर Vivian Dsena संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, बताई असलियत
टेली टॉक के साथ एक विशेष साक्षात्कार में सुकीर्ति कांडपाल ने विवियन डीसेना के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी भी विवियन या किसी भी अभिनेता को डेट नहीं किया। एक्ट्रेस का यह भी कहना है कि कैसे एक पत्रकार ने पहले विवियन के साथ उनके मतभेदों के बारे में गलत तरीके से रिपोर्ट की थी। बात दें आखरी बार एक्ट्रेस अनुपमा में नजर आई थीं श्रुति का किरदार निभाते हुए।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited