Suman Indori | दुर्गा पूजा से पहले तीर्थ के पिता ने किया हंगामा| YRKKH |गोद भराई के बाद रुही हुई लापता
TV Spoiler: कलर्स टीवी के सीरियल सुमन इंदौरी में दुर्गा पूजा का जश्न चल रहा है, इस बीच तीर्थ की पिता सुमन को आशीर्वाद देते हैं। वहीं दूसरी तरफ कान्ट्रैक्ट के पैसे तिजोरी से गायब होते हैं ऐसे में यह चाल देविका द्वारा चली होती है। दूसरी तरह स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा और रुही की गोद भराई की रस्म गोएनका निवास में धूम धाम से मनाई जा रही है। इस फंक्शन के बीच से रुही गायब हो जाती है और गाड़ी चलाकर अस्पताल जाती है क्यूंकी उसे अपने बच्चे का जेंडर जानना है। हालांकि तेज गाड़ी पेड़ से टकरा जाती है और डिलीवरी से पहले रुही का एक्सीडेंट हो जाता है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited