Suman Indori update: सुमन और तीर्थ जल्द लेंगे एक दूजे संग सात फेरे, भाई की आखरी खवाइश करेंगे पूरी
Suman Indori update: स्टार प्लस के सीरियल सुमन इंदौरी में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में इस समय अशनुर कौर, जैन इमाम और अनीता हसनन्दानी नजर आ रहे है। कहानी में देखने को मिला कि सुमन के भाई का बुरी तरह एक्सीडेंट हो जाता है जिसकी चलते वह टूट जाती है। तीर्थ सुमन को संभालने की कोशिश करता है लेकिन थी उसका भाई उनको अपनी आखिर इच्छा बताता है। वह दोनों को शादी करने के लिए कहता है जिसे सुन दोनों चौंक जाते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited