टीवी शो "काव्या एक जज्बा, एक जुनून" को लेकर चर्चा तेज हैं कि शो जल्द ही बंद होने वाला है। सुम्बुल तौकीर खान स्टार शो के बंद होने की खबर से फैंस चिंतित नजर आ रहे थे। वहीं अब टेली टॉक ने इस खबर से पर्दा हटा दिया है। हमने खुद सुंबुल से बात कि और उनके शो के बारे में जानकारी ली। सुंबुल ने बताया कि ऐसी अफवाह कौन फैला रहा है। शो अच्छे से चल रहा है यह बंद नहीं हो रहा। हम सब शो की शूटिंग कर रहे हैं।