Sumbul Touqeer Khan ने ऑनस्क्रीन भाई वरुण कस्तुरिया को बांधी राखी, दूर की भाई न होने की कमी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। सुंबुल तौकीर खान ने रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने ऑनस्क्रीन भाई वरुण कस्तुरिया को राखी बांधी। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने सीन में वरुण को राखी बांधी थी और दूसरी बार अभी राखी बांध रही हैं। सुंबुल तौकीर खान ने बताया कि वह हर रक्षाबंधन पर अपने पापा को राखी बांधती है। वहीं उनकी छोटी बहन उन्हें राखी बांधती है, ऐसे में उन्हें कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उनका कोई सगा भाई नहीं है। बता दें कि सुंबुल तौकीर खान अपनी सादगी के लिए खूब जानी जाती हैं।