Sumit Kaul Interview: बेहद दिलचस्प है 'जनानी एआई की कहानी', देखें सुमित कौल का मजेदार इंटरव्यू

टीवी स्टार सुमित कौल टीवी पर नया शो लेकर आ रहे हैं। उनका शो काफी हटकर है जिसका नाम है जनानी एआई की कहानी। स्टार ने टेली टॉक के साथ बातचीत के दौरान अपने अपकमिंग शो के बारे में दिलचस्प किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि शो की कहानी बहु हमारी रजनीकान्त से अलग है, इसमें एक एआई लड़की की कहानी को दिखाया गया है। यहां देखें सुमित कौल का पूरा इंटरव्यू