Sunny Deol की फिल्म 'Gadar 2' को इस शख्स ने बताया फ्लॉप, कहा '3 दिन भी नहीं टिक पाएगी'..
KRK on Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर फैंस भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म को लेकर सेल्फ क्रिटिक कमाल आर खान के करीबी ने फिल्म देखी थी, जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है। के आर के लिखते हैं कि एक करीबी ने फिल्म गदर 2 देखी है और उनके मुताबिक यह फिल्म इस साल की वाहियात फिल्म में से एक होने वाली है। अनिल शर्मा का निर्देश एक दम 80 जमाने का है। कहानी और स्क्रीनप्ले एक दम खराब है। यह फिल्म तीन दिन भी बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी। कमाल के ये ट्वीट पढ़ दर्शक उनको ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि लगता है ओ एम जी 2 की तरफ से पैसे आ गए हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited