बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने में लगी हुई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'टाइगर 3' की सफलता पर अब सनी देओल ने भी सलमान खान को बधाई दी है। उन्होंने सलमान खान के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया। वहीं दूसरी ओर आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया।