Gadar 2 के हिट होते ही नई फिल्म की तैयारी में लगे सनी पाजी, डिंपल कपाड़िया और अमृता सिंह संग आए नजर
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल इन दिनों 'गदर 2' की अपार सफलता के जश्न में डूबे हुए हैं। 'गदर 2' ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा तो पार कर लिया है और धीरे-धीरे मूवी 500 करोड़ रुपये की ओर भी बढ़ रही है। 'गदर 2' की सक्सेस एक तरफ थमने का नाम नहीं ले रही, वहीं इस बीच सनी देओल एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और अमृता सिंह संग नजर आए। तीनों को साथ में देखकर यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि सनी देओल किसी नई फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं, जिसमें वह डिंपल कपाड़िया और अमृता सिंह के साथ कास्ट होना चाह रहे हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है। बता दें कि सनी देओल, डिंपल कपाड़िया और अमृता सिंह को लंबे समय बाद साथ देखने का मौका मिला है। बता दें कि सनी देओल 'बेताब' मूवी में अमृता सिंह के साथ दिखाई दिये थे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited