बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही सबका दिल जीता है। सनी देओल को आखिरी बार 'गदर 2' में देखा गया था, जिसके बाद सनी देओल के पास मानो फिल्मों की लाइन लग गई है। 'गदर 2' के बाद सनी देओल को आमिर खान की 'लाहौर 1947' भी ऑफर हुई, जिसमें वह प्रीति जिंटा के साथ मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। सनी देओल ने बताया था कि आमिर खान ने उन्हें ये मूवी 'गदर 2' के सक्सेस बैश पर ऑफर की थी। वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन प्राण प्रतिष्ठा के 17 दिन बाद रामलला के दरबार पहुंचे। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। बता दें कि अमिताभ बच्चन को लेकर खबर है कि उन्होंने अयोध्या में जमीन भी खरीदी है।