होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Sunny Deol ने 'OMG 2' को 'Gadar 2' के साथ ना रिलीज करने की Akshay Kumar से की थी रिक्वेस्ट, देखें वीडियो

साल 2023 शाहरुख खान और सनी देओल के धांसू कमबैक के लिए जाना जाएगा। शाहरुख खान की पठान के बाद सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। बता दें सनी देओल की गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी रिलीज हुई थी। हाल ही में सनी देओल ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विथ करण 8' में शिरकत की। इस दौरान सनी देओल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार से गदर 2 के साथ ओएमजी 2 को रिलीज ना करने के लिए कहा था। इस क्लैश से सनी देओल नाराज भी हुए थे।