साल 2025 से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी ही उम्मीदें हैं। इस साल बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। वहीं अब ऐसी चर्चा में एक स्वतंत्रता दिवस को एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन तीनों ही फिल्मों में बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। बता दें सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है। वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ भी इसी समय रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं लोकेश कनगराज की ‘कुली’ भी इन दोनों ही फिल्मों को टक्कर देती हुई नजर आएगी। बता दें कुली में रजनीकांत नजर आने वाले हैं। वहीं कुली में आमिर खान का जबरदस्त कैमियो भी नजर आने वाला है।