सुपरमैन (Superman) Official Hindi Teaser Trailer: यहां देखों धमाकेदार ट्रेलर, आ जाएगा मजा

Superman Official Hindi Teaser Trailer: जेम्स गन की सुपरमैन रीबूट का टीजर ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर-टीजर ने रिलीज के केवल 15 घंटों में यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। इस ट्रेलर-टीजर में डेविड कोरेनस्वेट, सुपरहीरो के रोल में नजर आ रहे हैं, और मैन ऑफ स्टील के गन के वर्जन को दर्शकों के सामने लेकर आए हैं, साथ ही फैंस को सुपरडॉग क्रिप्टो के साथ डीसी कॉमिक्स के नए रोल भी देखने को मिलने वाले हैं। यहां इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।