जान-ए-जान सॉन्ग लॉन्च करने पति के साथ आई Surbhi Chandna

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चाँदना ने हाल ही में अपनी पति करण के साथ एक म्यूजिक लेबल लॉन्च किया है जिसका पहला गाना जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। गाने का नाम जान-ए-जान है जिसमें शहजाद शेख और सोन्या की जोड़ी नजर आने वाली है। गाने के लॉन्च इवेंट में आज चारों स्टार सज-धजकर पहुंचे हैं।