Kanguva Official Teaser: बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा (Kanguva) का आधिकारिक टीजर आज 19 मार्च 2024 को रिलीज कर दिया गया है। कंगुवा इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म के 52 सेकेंट के टीजर में बॉबी देओल और सूर्या का धमाकेदार लुक भी नजर आ रहा है। कंगुवा की टीजर एक दम जबरदस्त लग रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।