CBI ने बंद किया सुशांत सिंह राजपूत वाला केस, नहीं मिले हत्या के कोई सबूत

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के सबूत नहीं मिले हैं। बता दें सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित मकान में मृत पाए गए थे। CBI ने ये क्लोजर रिपोर्ट दो अलग-अलग मामलों में दायर की है। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने पटना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत में उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने क्लोजर रिपोर्ट की तारीफ की है और सीबीआई को सभी एंगल से मामले की गहन जांच करने के लिए शुक्रिया कहा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited