Aarya 3 Trailer : सुष्मिता सेन की ब्लॉकबस्टर सीरीज आर्या का तीसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है. सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आज सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. आर्या 3 का यह ट्रेलर बहुत धमाकेदार है, इस सीजन में एक्ट्रेस शेरनी के अवतार में आई है जो ड्रग माफिया बनकर बिजनेस संभालती है. इसी बीच आर्या को अपने बच्चों की रक्षा करनी पड़ती है और कई खतरनाक मंजर से गुजरना पड़ता है. यह ट्रेलर देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी क्योंकि एक्ट्रेस इस रोल में खूब धमाका कर रही है. बता दें कि यह शो 3 नवम्बर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।