अपनी बेटियों की वजह से हूं सिंगल, अपने नाना को ही कहती हैं पापा- Sushmita Sen

'ताली' सीरीज फेम सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है।एक्ट्रेस ने हाल हे में zoom से खास बातचीत की और पर्सनल लाइफ के बारे में डिस्कस किया। उन्होंने बताया की उनकी दोनों बेटी रेनी और अलीसा ने मेरी शादी के लिया मना कर दिया है। उनकी बेटी ने कहा कि उनको पिता नहीं चाहिए आप ही हमारे सब कुछ हो। अपनी बेटियों की वजह से ही मैं अब तक सिंगल हूं और वह इस से खुश हैं। सुष्मिता ने बताया कि उनकी बेटी अपने नाना को ही अपना पापा कहती हैं। यहां देखें ताली स्टार का इंटरव्यू