TMKOC छोड़ते वक्त डरे हुए थे टप्पू, सालों बाद बताया कैमरे के पीछे का माहौल

टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी ने शो भले ही सालों पहले छोड़ दिया था। लेकिन टप्पू के तौर पर आज भी लोगों के दिमाग में केवल उन्हीं की छवि बनती है। वहीं हाल ही में टेली टॉक संग बातचीत के दौरान भव्य गांधी ने बताया कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ते वक्त काफी डरे हुए थे। उनके दिमाग में चीजें घूम रही थीं कि अगर उनके साथ कुछ गलत हो गया तो? भव्य गांधी ने बताया कि वह आज भी सभी कलाकारों से जुड़े हुए हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited