Exclusive: बचपन में पटाखे बेचते थे TMKOC के अय्यर, याद किये पुराने दिन
टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हर एक किरदार लोगों के दिलों पर राज करता है। शो में दिवाली के लिए जोरों-शोरों पर तैयारी की जा रही है। वहीं दिवाली के इस शुभ मौके पर शो के अय्यर यानी तनुज महाशाब्दे ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत की। उन्होंने बताया कि वे इस बार भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर धूम-धड़ाके से दिवाली सेलिब्रेट करने वाले हैं। तनुज महाशाब्दे ने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि बचपन में वह भी पटाखे बेचा करते थे।