Tamannah bhatia ने नो किसिंग पॉलिसी पर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा इसलिए तोड़ी थी ये पॉलिसी.....

lust stories 2 fame एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों वेब सिरीज में अपनी बोल्ड अदाओं से छाई हुई हैं। जी करदा और लस्ट स्टोरीज में अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। फैंस लगातार उन्हें इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अभी एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है। ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि किस करना या बोल्ड सीन देना मेरे काम का हिस्सा है, मैं इसे अपना काम मानती हूँ मुझे इसमें कोई शर्म नहीं आती। अगर आगे भी ऐसे सीन मुझे करने पड़े तो मैं जरूर करूँगी।