Tanushree Dutta आई Adil Khan Durrani के बचाव में, Rakhi Sawant का खोल दिया चिट्ठा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आदिल खान दुर्रानी के पक्ष बोलती हुई नजर आई. राखी सावंत द्वारा आदिल पर इल्जाम लगाने के बाद तनुश्री दत्ता ने आज खुलकर बात की. टेल्ली टॉक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि राखी सावंत का करैक्टर अच्छा नहीं है. उसने पहले भी कई लोगों को परेशान किया है और अब वह झूठा इल्जाम लगाकर आदिल को भी फंसा रही है. तनुश्री ने एक-एक कर राखी के बारे में सब बताया. यहाँ देखें तनुश्री का लेटेस्ट इंटरव्यू .

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited