तारा सुतारिया को बातों-बातों में आदर जैन ने कहा 'टाइम पास', अब एक्ट्रेस की मां ने लगाई लताड़

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आदर जैन ने हाल ही में आलेखा आडवाणी संग शादी रचाई है। लेकिन शादी के एक इवेंट में आदर जैन ने आलेखा आडवाणी के लिये स्पीच देते वक्त कहा था कि वो बीते 4 साल से टाइम पास कर रहे थे। उनके इस कमेंट को लेकर अटकलें लगीं कि उन्होंने तारा सुतारिया को टाइम पास कहा है। आदर जैन इस बात के लिए जमकर ट्रोल हुए। वहीं अब तारा सुतारिया की मम्मी ने एक पोस्ट शेयर कर आदर जैन पर तंज कसा है। तारा सुतारिया की मम्मी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक आदमी अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए वो बातें कभी नहीं बोल सकता, जो वो अपनी मां या बेटी के बारे में नहीं सुन पाएगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited