Tauba Tauba - BTS : विक्की के तौबा-तौबा ने मचाई हाय तौबा, देखें कैसे शूट हुआ था गाना

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने तौबा-तौबा को लेकर छाए हुए हैं। ये पंजाबी गाना हर जगह आग लगा रहा है। वहीं अब विक्की की टीम ने गाने का बीटीएस वीडियो साझा किया है। जिसे विक्की कैसे गाने के लिए तैयारी कर रहे हैं यह दिखाया गया है। गाने को आवाज करण औजला ने दी है, यहाँ देखें बीटीएस वीडियो