Bigg Boss 18 में शहजादा धामी को देख YRKKH की स्टारकास्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन, एक्टर की गेम पर कही ये बात

YRKKH Star Cast on Shehzada Dhami: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस बार टीवी एक्टर शहजादा धामी ने एंट्री ली है। पहले ही दिन एक्टर ने अपने और राजन शाही के झगड़े पर कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे। अब टेली टॉक कि टीम ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर पहुंची और स्टार कास्ट से एक्टर का बिग बॉस 18 में गेम कैसा है इस पर बातचीत की। अनीता राज, रोमित राज जैसे कलाकारों ने अपना रिएक्शन दिया है। बात डें रातों-रात शहजादा को ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाल दिया गया था और इस मामले की कंट्रोवर्सी कई समय तक चली।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited