Television Stars Who Became Parents in 2024: साल 2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। इस बीच आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे टीवी के उन मशहूर कपल्स का नाम जिन्हे साल 2024 में माँ-बाप बनने का सुख मिला। स्मृति खन्ना, सना सईद समेत कई टीवी स्टार्स के घर नन्हे मेहमानों ने रखा। श्रद्धा आर्य ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्ज ने बेटे को जन्म दिया। सना सईद, दृष्टि धामी, स्मृति खन्ना और तमाम कलाकारों ने बेटियों का स्वागत किया।