Teri Meri Doriyaann: नशे में धूत हो कर साहिबा-अंगद ने की दिल दियां गल्लां

Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अंगद और साहिबा नशे में धूत हुए होते हैं। दोनों ही पूल किनारे बैठ कर एक दूसरे से इश्क की बातें कर रहे होते हैं। तभी अंगद साहिबा से अपनी दिल की बात बयां करते हुए कहता है कि जब तुम से पहली बार मुलाकात हुई और तुमने मेरी गाड़ी तोड़ी अच्छा लगा मुझे। जब भी हम साथ आना शुरू होते हैं तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। ऐसा माना जा रहा है की अंगद के सामने उसके पिता की नाजायज औलाद का सच सामने आ गया है।