Teri Meri Doriyaann: सिमरन की जान बचाएगी साहिबा, वार्डन को करेगी पुलिस के हवाले
Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सीरियल के एपिसोड में दिखाया जाएगा की सिमरन साहिबा को कॉल कर बताएगी की वो मुसीबत में है और वार्डन आंटी उसे गलत लोगों के साथ भेज रही हैं। इस बात को सुन साहिबा अनाथालय पहुंच जाती है और वार्डन, दंपति को पुलिस के हवाले कर देती है। सिमरन पुलिस को बताती है की अंकल आंटी ने वॉर्डन आंटी को मुझे साथ ले जाने के लिए बहुत सारे पैसे दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ पूरा बरार खानदान साहिबा का उसके बर्थडे पार्टी में आने का इंतजार कर रहे होते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited