Thanku for Coming trailer: भूमि पेंडेनकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह और शिबानी स्टार मूवी थैंक्यू फॉर कमिंग का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म की कहानी बड़ी ही मजेदार नजर आ रही है। भूमि पेंडेंकर अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश कर रही है और उसकी पक्की सहेलियां डॉली और शिबानी उसका हर कदम पर साथ देने के लिए पापड़ बेलती हैं। फिल्म की कहानी बड़ी मजेदार नजर आ रही है जिसे बड़ी स्टार कास्ट के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प बनाया गया है। थैंक्यू फॉर कमिंग को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है वहीं अनिल कपूर, शोभा कपूर और रिया कपूर भी फिल्म के प्रोड्यूसर बने हैं। आइए ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं।