Aditi Saigal ने सुनाए "The Archies' के किस्से, आलिया भट्ट को बताया फेवरेट

दी आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अदिति सैगल ने ज़ूम के साथ अपने पहल अनुभव के बारें में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि किस कदर उन्होंने फिल्म में डॉट के रोल के लिए ऑडिशन दिया और उन्होंने इसके लिए कितनी तैयारी की। अदिति ने यह भी बताया कि जब सेट पर वह शाहरुख खान से मिली तो उनका बर्ताव कैसा लगा। यहाँ देखें अदिति सैगल का पूरा इंटरव्यू