The Archies के लिए Vedang Raina ने दिए थे 6 से 7 ऑडिशन, आलिया भट्ट के साथ करेंगे जल्द काम...

The Archies Vedang Raina Interview: जोया अख्तर डायरेक्टेड फिल्म 'दी आर्चिज' को दर्शकों ने जहां एक तरफ खूब प्यार दिया। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को ट्रोलर्स ने खूब ट्रोल किया। ऐसे में फिल्म एमी रेजी निभा चुके वेदांग रैना ने जूम टीवी से प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। एक्टर ने बताया की उन्होंने फिल्म को लेकर 6 ऑडशन दिए। इसी के साथ उन्हें आलिया भट्ट के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म जिगरा में भी रोल ऑफर हुआ है, जिसको लेकर वो बेहद खुश और उत्सुक है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited