The Broken News 2: धमाकेदार सीरीज के लिए हो जाइए तैयार, इस बार पूरा बदला लेगी श्रिया पिलगांवकर
जी 5 की पॉपुलर वेब सीरीज दि ब्रोकन न्यूज का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है। जयदीप अहलावत, सोनाली बेंद्रे और श्रिया पिलगांवकर की इस सीरीज में मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है। शो पहले सीजन से भी धमाकेदार नजर आ रहा है। इस बार ( राधा भार्गव) श्रिया पिलगांवकर , दीपांकर( जयदीप अहलावत) से जबरदस्त बदला लेने वापिस आ रही है। 'द ब्रोकन न्यूज 2' 3 मई को जी 5 पर देख सकते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited