The Indrani Mukerjea Story Trailer : शीना बोरा मर्डर केस को परत से उठाने वाली है नेटफलिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री , देखें ट्रेलर
भारत की वो मर्डर मिस्ट्री जिसकी सच्चाई आज तक पता नहीं चल पाई है। इंद्राणी मुखर्जी जिन पर इल्जाम था कि उन्होंने अपनी बेटी शिना बोरा की हत्या कर दी है। केस को 9 साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन सच अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आया है। वहीं इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी लेकर आया है नेटफलिक्स जिसका नाम है "दी इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी-बरीड ट्रुथ" डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें कहानी को परत से उखाड़ते हुए दिखाया जा रहा है। 23 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली इस डॉक्यूमेंट्री को इंग्लिश , हिन्दी , तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited