इस वक्त इजरायल के फिल्ममेकर और IFFI के जूरी हेड Nadav Lapid सुर्खियों में हैं. नदाव ने Vivek Agnihotri की फिल्म The Kashmir Files को लेकर जो बयान दिया उससे नया विवाद छिड़ गया. नदाव ने द कश्मीर फाइल्स को भद्दा और प्रोपेगंडा पर आधारित फिल्म बताया इसके बाद भारत में नदाव की हर तरफ से आलोचना शुरू हो गई. हालांकि इजरायल राजदूत ने अपने फिल्ममेकर नदाव लैपिड से किनारा कर लिया है.इन सबके बीच लोग जानना चाह रहे हैं कि कश्मीरियों के दर्द को कुरदने वाले और भारत में ही भारतीय फिल्म की फजीहत करने वाले नदाव आखिर हैं ? और क्या है उनका पूरा बैंकग्राउंड