The RajaSaab Motion Poster: गले में नौलक्खा हार और होठों पर सिगार... धांसू अवतार में दिखेंगे प्रभास

The RajaSaab Motion Poster: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता प्रभास की नई फिल्म द राजासाब का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। द राजासाब के मेकर्स ने प्रभास के बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। मोशन पोस्टर की बात की जाए तो इसमें प्रभास एक हवेली के राजासाब के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जिनके चेहरे पर रौब है और आंखों में स्वैग। फैंस को प्रभास की नई फिल्म द राजासाब का मोशन पोस्टर काफी अच्छा लग रहा है और वो बोल रहे हैं कि उन्हें इस मूवी का इंतजार रहेगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited