The Royals Cast Announcement: कलाकरों की शानदार टोली के साथ आ रही है 'द रॉयल्स'

नेटफलिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज 'द रॉयल्स' की कास्ट की घोषणा हो गई है। इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के नामी स्टार्स शाही परिवार के लोग बने हैं। इस अपकमिंग वेब सीरीज में भूमि पेड़नेकर , ईशान खट्टर, जीनत अमान , साक्षी तंवर, नोरा फतेही, मिलिंद सोमंद, चनकी पांडे और डीनो मोरया जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस घोषणा को देकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited