'द साबरमती रिपोर्ट' की अमित शाह ने की तारीफ, कहा-'सच्चाई को अंधकार में हमेशा के लिए छिपाया नहीं जा सकता'

द साबरमती रिपोर्ट ने पूरे देश में एक गहरी छाप छोड़ी है। यह भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक को उजागर कर रही है जिसने पूरे देश को हिला दिया था। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। हाल ही में अमित शाह ने इस फिल्म की तारीफ की है। अमित शाह ने कहा-सच्चाई को अंधकार में हमेशा के लिए छिपाया नहीं जा सकता, चाहे कोई शक्तिशाली तंत्र कितना भी कोशिश कर लें। बता दें पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी, जिसके बाद फिल्म की कमाई में उछाल आया है। द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिधि डोगरा लीड रोल मेंहैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited