The Secret of Devkaali Release Date: महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, भूमिका गुरंग, ज़रीना वहाब, प्रशांत नारायणन, नीरज चौहान और भूमिका गुरुंग स्टार फिल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली का रिलीज डेट बताते हुए मेकर्स ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है पोस्टर में नीरज । हाथ में त्रिशूल लिए खूंखार अवतार में नजर आ रहे है नीरज को देखकर लोगों के नजरें एकदम रुक जाएंगी। नया पोस्टर काफी रहस्यमयी लग रहा है। प्रकृति और पशुओं से प्रेम का सन्देश देती फ़िल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल रिलीज को तैयार है। फिल्म की कहानी प्रकृति और पशु-पक्षियों के साथ हो रहे अत्याचार को दिखाती है। इसे नीरज चौहान ने डायरेक्ट किया है और नेहा सोनी ने लिखा है।