The Signature Trailer: बुढ़ापे की खौफनाक तस्वीर दिखाने आए अनुपम खेर, देखें वीडियो
The Signature Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की नई फिल्म द सिग्नेचर का ट्रेलर दर्शकों के सामने है, जिसमें वो एक ऐसे व्यक्ति का किरदार प्ले करते दिखाई दे रहे हैं जो अपनी पत्नी के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है। फिल्म द सिग्नेचर के ट्रेलर से साफ है कि इसमें दर्शकों को उस दर्दनाक हकीकत से दो-चार होना पड़ेगा, जिसे अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अनु कपूर, नीना कुलकर्णी, रणवीर शौरी और महिमा चौधरी जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे। द सिग्नेचर का डायरेक्शन गजेन्द्र अहिरे ने किया है। द सिग्नेचर 4 अक्टूबर के दिन जी5 पर रिलीज होगी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited