अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सरफिरा का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह फिल्म का थीम सॉन्ग हैं जिसमें अक्षय कुमार का जोश नजर आ रहा है। गाने का नाम 'दि स्पिरिट ऑफ सरफिरा- मार उड़ी है। गाने को आवाज यदु कृष्णन, सुगंध शेखर, हेस्टन रोड्रिग्स, अभिजीत राव ने दी है, जिसके लीरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। गाने को यूट्यूब के टाइम्स मयूसिक ने लॉन्च किया है। यहां देखें पूरी वीडियो