The Story Of IC 814: कांधार हाईजैक की कहानी लेकर आ रही है विजय वर्मा-नसीरुद्दीन की टीम, देखें कौन-कौन हैं शामिल

हिंदुस्तान के सबसे बड़े हाइजैक कांधार हाइजैक की कहानी लेकर आ रही है नेटफलिक्स की अपकमिंग फिल्म 'दी स्टोरी ऑफ ic 814' का स्टारकास्ट लुक आया है। सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, कुमुद मिश्रा, पत्रलेखा, दिब्येंदु भट्टाचार्य और पूजा गौर नजर आने वाली है। विजय वर्मा पायलॉट के किरदार में हैं बाकी सभी कलाकार उनके सहायक बने हुए हैं। फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited