चोर ने घर में घुसकर 6 बार किया था सैफ अली खान पर वार, पूरी हुई एक्टर की सर्जरी
सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर पर एक हमलावर ने हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार उस शख्स ने एक्टर को 6 बार वार किया था। जिसके बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें सैफ अली खान को 2 जगहों पर गंभीर चोट लगी है। एक घाव तो उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। सर्जरी के बाद सैफ के परिवार ने एक बयान जारी किया था-"सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और खतरे से बाहर हैं। वह फिलहाल ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited