बॉलीवुड की ये अपकमिंग फिल्में है साउथ फिल्मों का रीमेक, क्या बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी तहलका?

Upcoming Bollywood Remake Movies: साउथ फिल्मों का बोल बाला इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी नजर आ रहा है। जिसके चलते अब बॉलीवुड एक्टर ने साउथ के डाइरेक्टर्स संग हाथ मिला लिया है। तमिल सुपरस्टार सूर्या की ब्लॉकबस्टरर फिल्म सोरारई पोट्टरू की फिल्म को अब अक्षय कुमार हिंदी में रीमेक करेंगे। दूसरी तरफ रणवीर सिंह के साथ निर्देशक शंकर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म अन्नियान को लेकर दोबारा से हिंदी में बनाने वाले हैं। इस लिस्ट में वरुण धवन की फिल्म सनकी भी एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। साथ ही सान्या मल्होत्रा के साथ हिंदी फिल्म निर्माता ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन को भी हिंदी में बनाने की तैयारी में हैं। अब देखना दिलसचस्प होगा की ये सभी साउथ रीमके फिल्में क्या बड़े परदे पर धमाका कर पाएगी या नहीं।