अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा में है। प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए फिल्म मेकर ने लिखा, रियल एक्शन का एक नया बेंचमार्क हो गया है सेट। फिल्म में इंटेस एक्शन देखने को मिलने वाला है। जवान, छोटे भाई बड़े भाई, टाइगर 3 जैसी एक्शन फिल्मों ने दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। निर्देशक ने बताया कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आखिर क्यों आप इतनी बिग बजट फिल्में बनाते हैं। फिल्म मेकर ने कहा कि मेरे पास कोई जवाब नहीं है।